Imran Pratapgarhi Best Sayri
Saturday, 30 December 2017
बापू का कातिल कौन है ..? इंदिरा का कातिल कौन है.? by Imran Pratapgarhi
बापू का कातिल कौन है ..? इंदिरा का कातिल कौन है.?
Imran Pratapgarhi Shayari | New Nazm by Imran
कल रात मेरी आँख ये कहते
हुई रोई
बर्मा के मुसलमानों की आवाज़
सुने कोई,
दुनिया को जली लाश के मंजर
नही दिखते
मुर्दा हुए एहसास के मंजर
नहीं दिखते
हथियार लिए फिरते अहिंसा के
पुजारी
और खून भरी प्यास के मंजर
नहीं दिखते
अब सारे मसीयाहों की गैरत
कहा खोई
बर्मा के मुसलमानों की आवाज
सुने कोई
कश्ती है समंदर है किनारा
ही नहीं है
है बेसरों सामान सहारा ही
नहीं है
बर्मा में रहे और कोई उनके
अलावा
ये बुद्ध के चेलों को गवारा
ही नहीं है
दुनिया भी ये नामर्द है
चुपचाप है सोई
बर्मा के मुसलमानों की आवाज़
सुने कोई ..
Subscribe to:
Posts (Atom)